Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बाप के सामने..छोटे ने टंगिया से बड़े भाई का सिर चूर चूर किया..देखती रही पत्नी और बच्चे…हमेशा की तरह देर से पहुंची पुलिस

बिलासपुर—खबर सकरी थाना क्षेत्र स्थित अटल आवास का है। लगातार चौबीस घंटे की लड़ाई झगड़ में छोटे भाई ने टंगिया से हमला कर अपने बड़े भाई का सिर चकनाचूर कर दिया है। बड़े भाई की मौत मौके पर ही हो गयी है। घटना के समय मृतक की पत्नी,बच्चे और मां बाप भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कुछ घटना के कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया..लेकिन हमेशा की तरह ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही डायल 112 ही पहुंचा। बहरहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सकरी थाना क्षेत्र स्थित अटल आवस की है। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि अटल आवास में रहने वाले दो भाइयों के बीच झगडा हुआ। छोटा भाई मनमोहन बंजारे आटो चलाने का काम करता है। बड़ा भाई मूलचन्द भी रोजी मजदूरी कर परिवार पालता है। देर रात्रि शराब के नशे में बड़े भाई मुलचन्द बंजारे और छेटा भाई मनमहोन बंजारे के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनो भाइयों के मां बाप के अलावा मृतक मूलचन्द की पत्नी भी मौजूद थी।

जानकारी मिल रही है कि झगड़ा देर रात्रि से शुरू होकर आज यानी रविवार तक चला। इसी दौरान आवेश में छोटा भाई आटो चालक मनमोहन ने अपने बड़े भाई पर टंगिया और बांस से हमला कर दिया। करीब साढ़े दस बजे के आसपास आरोपी मनमोहन के औचक हमले से बड़ा भाई मूलचन्द जमीन पर गिर गया। क्रोध में आरोपी मनमोहन टंगिया से बड़े भाई के सिर पर हमला करता रहा। और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

लोगों ने बताया कि घटना के कुछ घंटे पहले झगड़ा की जानकारी थाने को दी गयी। लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। हत्या की जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गीय। लोगों में आक्रोश है कि यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो शायद मूलचन्द आज हमारे बीच में होता। हत्या के समय परिवार के सभी लोग मौजूद थे। लेकिन हैवानियत का नजारा देखकर कोई झगड़ा छुड़ाने नहीं गया। देर से ही सही पुलिस मौके पर पहुंची..लेकिन मूलचन्द की मौत हो चुकी थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि मूलचन्द के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक जानकारी मिल रही है कि मृतक की पत्नी की हालत भी नाजुक है। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

यद्यपि मामले में सकरी थानेदार ने इस बात से इंकार किया है कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर देर से पहुंची।  थानेदार ने कहा कि सच तो यह है कि हमें जैसे ही जानकारी मिली हम..तत्काल घटना स्थल पहुंच गये। आनन फानन में पुरी तरह से घायल मूलचन्द और उसकी पत्नी खिलेश्वर बंजारे को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मूलचन्द की मौत हो गयी…। फिलहाल मृतक की पत्नी स्थिति गंभीर है..इलाज भी चल रहा है। इसमें कोई सच्चाई नहीरं है कि पुलिस घटना स्थल पर देरी से पहुंची है।

https://www.cgwall.com/in-front-of-the-father-the-younger-one-crushed-the-elder-brothers-head-with-a-stick-wife-and-children-kept-watching-police-arrived-late-as-usual/