Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बारिश के पूर्व बड़े नाला व नालियों की सफाई प्रारंभ

राजनांदगांव 11 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बारिश के पूर्व शहर के सभी बड़े नालो व नालियों की सफाई कराने के साथ साथ साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को दिये। ताकि वर्षा ऋतु में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पडे।महापौर एवं आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा अपै्रल माह से ही शहर के बड़े नाले एवं नालियों की सफाई करायी जा रही है। प्रथम चरण में जोन क्रमांक 1 के मोतीपुर चंदन नगर,मोतीपुर आजाद चौक, बरबट्टी कुॅआ के पास,  गौरनी नगर क्रासिंग, बल्देवबाग एबीस आफिस के पास, शंकरपुर रेल्वे तालाब के पास, शासकीय मुद्रणालय के पास एवं चिखली थाना के पास, जी.ई.रोड महावीर चौक से सुभाष चौक तक बड़े नाला व नालियों की सफाई करायी गयी है। इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 के युनाईटेड हास्पिटल के पास एवं उसके पीछे, लखोली नाका रोड, मठपारा रोड से कब्रीस्तान तक, लोहार पारा से मुरारजी पुलिया, शिवनाथ कालोनी, पुराना गंज चौक, हाउसिंग बोर्ड बिल्डींग, मिरानी पुलिया, कन्हारपुरी कर्मा भवन रोड एवं शीतला मंदिर के पास का नाला, पुराना अस्पताल चौक जमात पारा, गांधी चौक दीवान पारा पुलिया के नाला नालियों की सफाई करायी गयी। नाला सफाई की कडी में जोन क्रमांक 3 के इंदिरा नगर हास्पिटल, मेन रोड लखोली नाला, नंदई चौक, डबरीपारा, राजीव नगर, आर.के. नगर मेन रोड, मोहारा फ्लाई ओवर के पास एवं सिंगदई चौक के बड़े नाला नालियों की सफाई प्रथम चरण में जे.सी.बी. तथा गैंग के माध्यम से करायी गयी है।महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जिन क्षेत्रों की नाला सफाई नहीं हुयी है वहा अविलंब सफाई प्रारंभ किया जाये। इसके अलावा अन्य नाले की सफाई जहॉ जे.सी.बी. से कराना संभव नहीं है वहा गैंग बनाकर सफाई कराया जाये। उन्होंने कहा कि जल शुद्धिकरण, सडे गले फल सब्जियों का विनिष्ष्टिकरण, फागिंग स्प्रे आदि कार्य ग्रीष्म ऋतु में बेहतर रूप से संपादित किया जाये। उन्होंने ग्रीष्म काल में होने वाले बीमारियों के रोकथाम व विभिन्न सफाई अभियान सम्पादित कराये जाने के साथ साथ जल शुद्धिकरण अंतर्गत निगम सीमान्तर्गत तालाबों में डल्ला चूना व ब्लीचिंग पाउडर डालकर जलशुद्धिकरण कराने निर्देशित किये। इसके अलावा वार्डो में प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुये शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जावे। सभी सफाई कर्मी निर्धरित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे, लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करे। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाकर जनमानस को भी स्वच्छता से जोडे।प्रतिबंधित प्लास्टिक पर निगम की कार्यवाही जारीशांतिनगर, शिव नगर, ढाबा रोड के 7 किराना दुकानों पर 2 हजार रूपये जुर्माना,3 पाव प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्तराजनांदगांव 11 मई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने कार्यवाही पर नगर निगम सख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर कार्यवाही कर रही है। इसी कडी मंे कल प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करने एवं उपयोग करने वाले शांति नगर क्षेत्र के 7 किराना दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुये 2 हजार रूपये जुर्माना वसूल कर 3 पाव पालीथिन जप्त करने की कार्यवाही किये। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुॅचाने के साथ साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने प्रतिदिन समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जा रही हैै। कार्यवाही की कडी में कल शांति नगर क्षेत्र के 7 किराना दुकानदारों में ढाबा रोड के अतुल किराना व रवि प्रोविजन स्टार्स से 5-5 सौ रूपये, इसी प्रकार शिव नगर ढाबा रोड के मनहरण किराना स्टोर्स, अंश किराना स्टोर्स, सिन्हा किराना स्टोर्स, पटेल किराना स्टोर्स व रेहान किराना स्टोर्स से 2-2 सौ रूपये इस प्रकार कुल 2 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला गया एवं 3 पाव प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये समझाईस देवेे, ताकि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के शिशुओं का आधार कार्ड बनाने वार्डो के आंगनबाडी केन्द्रों में 12 मई से शिविरराजनांदगांव 11 मई। छत्तीसगढ सरकार की मितान योजना के तहत जन्म, मृत्यु, विवाह, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं दुकान स्थापना पंजीयन प्रमाण पत्र मितान के माध्यम से घर बैठे बनाया जा रहा है, योजना के तहत घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड भी बनवा रही है। इसके लिये 14545 पर फोन करने पर मितान की टीम घर आकर  0 से 5 वर्ष तक वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बना रही है। नगर निगम राजनांदगांव सीमाक्षेत्र में भी उपरोक्त सुविधाओं के अलावा मितान के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड बनाये जा रहे है। वार्डो में शिविर के माध्यम से भी आधार कार्ड बनाये गये है और अब इस सुविधा में विस्तार करते हुये वार्डो के आंगनबाडी केन्द्रों में 0 से 5 वर्ष तक के शिशुओं का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसी कडी में 12 मई 2023 आधार कार्ड बनाने शेष वार्डो के आंगनबाडी केन्द्रों में शिविर लगाया जा रहा है।निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मितान के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाने की योजना 1 नवम्बर 2022 से शुरू हुई है। एक फोन कॉल करने पर मितान की टीम घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। आधार कार्ड जनरेट होने के बाद डाक के माध्यम से आधार कार्ड हितग्राही के पास उसके घर पहॅुचेगा। इस योजना का लाभ उठाकर लोग घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बना रहे है। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्डो में भी बच्चों का आधार कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया गया और अब दिनांक 12 मई 2023 से वार्डो के आंगनबाडी केन्द्रों में शिविर लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के शिशुआंे का आधार कार्ड बनाया जायेगा।आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि गजानंद माधव मुक्तिबोध वार्ड नं. 9 के आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 12 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 15 मई को शंकरपुर वार्ड नं. 10 के आंगनबाडी केन्द्रो में, 17 मई को राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नं. 12 के, 19 मई को डॉ. आम्बेडकर वार्ड नं. 13 के, 22 मई को गौरी नगर वार्ड नं. 14 के, 24 मई को बलरामदास वार्ड नं. 15 के, 27 मई को ठा.प्यारेलाल सिंह वार्ड नं. 17 के एवं 29 मई को लालबाहदुर शास्त्री वार्ड नं. 19 के आंगनबाडी केन्द्रांे मंे शिविर लगाकर मितान के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के शिशुओं का आधार कार्ड बनाया जायेगा। शेष वार्डो के आंगनबाडी केन्द्रों में भी शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि उपरोक्त वार्डो के आंगनबाडी केन्द्रांे में जाकर अपने बच्चों का आधार कार्ड बनावाकर योजना का लाभ लेवे। 

The post बारिश के पूर्व बड़े नाला व नालियों की सफाई प्रारंभ appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=84008