जशपुर नगर ।बालक पालक (मातृ ) शिक्षक अभिभावक सम्मेलन डुमरटोली को संबोधित करते हुए रायमुनी भगत विधायक जशपुर ने संकुल डूमरटोली एवं सोगाडा संकुल के माताओं शिक्षकों बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बालक पालक शिक्षक मिलकर कार्य करें विशेष बेटियों के शिक्षा को प्राथमिकता दें तो हमारा समाज गांव देश अवश्य प्रगति करेगा।
ग्राम पंचायत डुमरटोली के पूर्व माध्यमिक शाला डुमरटोली में संकुल सोगाडा और डुमरटोली के माता- अभिभावकों शिक्षकों का सम्मेलन कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरूण कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं संकुल प्राचार्य निर्मला तिर्की के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम जिसमें संकुल डूमरटोली संकुल सोगाडा के अभिभावकों माता को आमंत्रित किया गया था ।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में माताएं सम्मिलित हुई, सम्मेलन को जिला पंचायत सदस्य शांति भगत कृपा शंकर भगत सुरेश राम भगत ने संबोधित किया।
सम्मेलन में सरपंच सोहन राम भगत ग्राम पंचायत डुमर टोली सरपंच मनोहर एक्का ग्राम पंचायत बुमतेल आशुतोष राय एवं श्री अरविंद भगत उपस्थित थे।
सम्मेलन को स्वरूप प्रदान करने में शाला प्रबंधन समिति डूमरटोली के वरिष्ठ सदस्य मैनेजर राम एवं शाला प्रबंधन समिति डुमरटोली अध्यक्ष श्रीमती मधुमति प्रजापति, शाला प्रबंधन समिति सिकटाटोली श्रीमती असुन्ता तिर्की, शाला प्रबंधन समिति सोगडा उमेश राम,शालाप्रबंध समिति बेलटोली श्रीमती अर्चना कुजूर शालाप्रबंध समिति मरगा की बसन्ती बाई का विशेष योगदान रहा।
सम्मेलन में रायमुनि भगत विधायक जशपुर ने उपस्थित माता बच्चों अभिभावकों से शैक्षणिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किये बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने अपने जीवन की कहानी के बारे में बताया कि मेरा बचपन भी गांव मे बीता है।
जब मैं छोटी थी और अपने सहेली के साथ पढने जा रही थी नदी मे अचानक पानी बढ गया था किसी प्रकार हम अपनी जान बचाए ऐसी विषम परिस्थितियों के बावजूद हमने अपनी पढाई नहीं छोडी, वर्तमान समय में आपको पूर्ण सुविधा प्राप्त हैं घर-घर में बिजली है,सड़कें बनी है,नदियों मे पुल बन गये हैं।
स्कूल है शिक्षक हैं आप सभी अच्छे से पढ़ कर देश के सम्मानित नागरिक बनें, इसी तरह अभिभावकों को कहा कि आप अपना श्रेष्ठ पालकत्व का प्रदर्शन करें।
शाला के बैठकों मे नियमित जाएं और शालेय गतिविधियों पर शाला के शिक्षकों से चर्चा भी करें, उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप प्रति माह बैठक रखते है कम से कम तीन माह मे एक बार अभिभावक बालक शिक्षक तीनो बैठकर शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे तो स्वतः शैक्षिक गुणवत्ता बढेगी.
विधायक श्रीमती भगत एवं गणमान्य अतिथियों के द्वारा सम्मेलन मे लगे शैक्षणिक सामग्रियों मा.शा.डुमरटोली के बच्चों द्वारा बनी सामग्री के प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया प्रदर्शनी मे बनी सामग्रियों के संबंध मे विधायक ने एक कुशल शिक्षक की भांति प्रत्येक माडल पर बच्चों चर्चा कर उसकी व्याख्या करते हुए सभी अभिभावको को इसे देखने एवं अपने बच्चों से ऐसे माडल बनवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रवीण कुमार पाठक प्रधान पाठक मा.शा.डुमरटोली सुखराम राम,अजीत कुमार सिदार, संजीव यादव,सत्यदीप प्रसाद, किरण राम महारथी मंत्री बाई का सहयोग रहा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन तरूण कुमार पटेल सहा.वि.खं.शिक्षाअधिकारी मनोरा के द्वारा किया गया।