बिलासपुर/विधानसभा निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्याक्रम के अनुसार आज नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि आज तक 8 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है।
इनमें बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री विकास कुमार चतुर्वेदी एवं मनोज ठाकुर, कोटा विधानसभा क्षेत्र से जावेद खान नेतराम साहू एवं श्री रमेश यादव, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री लवकुश कुमार साहू एवं जेठू साहू, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री श्याम मूरत कौशिक के नाम शामिल है।
नाम वापसी के बाद अब जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर एवं बेलतरा से 108 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
इनमें बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 21, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से 23, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से 22, कोटा विधानसभा क्षेत्र से 15, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार शामिल है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन भी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले में 17 नवम्बर को मतदान होगा एवं 3 दिसम्बर को मतगणना होगी।
The post बिलासपुर के छः विधानसभा से इतने उम्मीदवार मैदान में,आठ ने किया नाम वापस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.