मुंगेली/ बिलासपुर संभागायुक्त के. डी. कुंजाम ने कलेक्टर राहुल देव के साथ आज तहसील कार्यालय लोरमी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आमजनों की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वहां तहसील कोर्ट में नामांतरण, रिकॉर्ड दुरूस्ती, बंटवारा, सीमांकन, ई-कोर्ट, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि के प्रकरणों का बारीकी से अवलोकन किया और लंबित राजस्व प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संभागायुक्त ने कार्यालय में नियमित साफ-सफाई कराने, संधारित पंजियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों में कसावट लाते हुए राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों के आवेदनों को समय पर निराकृत करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आवेदकों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एक निर्धारित समय बता दें, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना न पड़े।
The post बिलासपुर संभागायुक्त ने किया तहसील कार्यालय लोरमी का औचक निरीक्षण appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.