बीकॉम के छात्र की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया. घर से महज 150 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खून से सनी उसकी लाश मिली. रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह मृतक के परिजनों से मिलने गांव पहुंच रहे हैं. माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस बल लगाया गया है. परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. मामला यूपी के देवरिया का है.
दरअसल, देवरिया जिले के थाना एकौना क्षेत्र के होली बलिया गांव निवासी विशाल सिंह (22) को शनिवार की रात्रि में किसी ने घर से फोन कर बुलाया. फिर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. घायल अवस्था में विशाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विशाल सिंह DVNPG कॉलेज (गोरखपुर) में बीकॉम सेकेंड ईयर का छात्र था. विशाल की छात्रों में काफी पैठ थी. उसकी हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है. मृतक विशाल हाल ही में हुए निहाल सिंह हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना की तरफ से चलाए गए आंदोलन में भी काफी सक्रिय था.
आपको बता दें कि 7 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर निहाल सिंह (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में काफी बवाल हुआ था. मृतक निहाल सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए विशाल काफी सक्रिय था. करणी सेना के अध्यक्ष के नेतृत्व में देवरिया में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जो आंदोलन हुआ उसमें विशाल शामिल था. लेकिन अब विशाल की भी हत्या हो गई है.