छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह डीआरजी, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचीली और लेंड्रा के जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दोनों ओर से फायरिंग हुई और इसमें बड़ी संख्या में नक्सली हताहत हुए हैं। नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार की सुबह शुरू हुई मुठभेड़ दोपहर तक जारी थी। इस दौरान नौ नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई।
इसके साथ ही सुरक्षा बलों को एके-47, एलएमजी जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बड़ी संख्या में मिले हैं।बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने भी मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने के साथ आधुनिक हथियार बरामद होने की पुष्टि की है।