बिलासपुर।मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित जयरामनगर के भदौरा में एक बुजुर्ग महिला को जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी के बाद बुजुर्ग महिला को आनन फानन में मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को सिम्स रेफर किया है। महिला का इलाज सिम्स में चल रहा है। महिला की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है।
गुरुवार की शाम मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर स्थित भदौरा में एक बुजुर्ग महिला को जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया। घटना देर शाम की है। भूरी बाई सोनवानी भदौरा की रहने वाली है । ग्रामीणों के अनुसार भूरी बाई सोनवानी टोना टोटका करती है।
भूरी बाई सोनवानी के पड़ोसी को भी बुजुर्ग महिला पर टोना टोटका करने का शक था ।
और वह काफी दिनों से परेशान भी था । पड़ोसी केजऊ राठौर ने देर श्याम गुरुवार को भूरी बाई सोनवानी के घर पहुंचा। और ज्वलनशील पदार्थ डालने के बाद आग लगा दिया। आग की लपट में आते ही पीड़िता भूरी बाई चिल्लाने लगी।
आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। आनंद-फानन लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। भूरी भाई सोनवानी को मस्तूरी स्थित स्वास्थ केंद्र भर्ती किया। हालात बिगड़ने की स्थिति में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने भूरी बाई सोनवानी को सिम्स रेफर कर दिया है ।
सिम्स पहुंचते ही पीड़िता का इलाज शुरू हो गया हसि।भूरी बाई की स्थिति काफी नाजुक है। 12 हाल बुरी तरह से झुलसी भूरी बाई सोनवानी की स्थिति काफी नाजुक है।
मजिस्ट्रेट जांच का आदेश/एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है । साथ ही दोषी की तलाश की जा रही है ।