Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही,गाडी पर पथराव करने वाले गिरफ्तार

बेमेतरा।आठ नवंबर की रात करीबन 09.45 बजे गुरू रुद्रकुमार प्रत्याशी, विधानसभा निर्वाचन 2023, विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के द्वारा ग्राम झाल से नवागढ़ वापसी के समय अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गुरु रूद्रकुमार के काफिले पर पथराव किया गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 294, 336, 427, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल मौके का मुआयना वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया गया और दिशा निर्देश दिए ।

मिली जानकारी के तहत घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट से घटना का निरीक्षण कराया गया, विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण, ग्रामीणों और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आरोपी (01) टेकराम साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम झाल (02). धर्मेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, ग्राम झाल, थाना नवागढ़ (03). लोमेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ग्राम झाल, थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा से पूछताछ करने पर ज्ञात हूआ कि गांव में गुरु रूद्रकुमार के कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर बहस किए।

उसके बाद कार्यक्रम छोड़कर तीनों ठाकुर देव चौक के पास आ गए और अंधेरे में बैठकर शराब पीने लगे । कुछ देर बाद जब गुरु  रुद्र कुमार की गाड़ियां वहां से गुजर रही थीं तब शराब के नशे में घटना की।

तीनों आरोपियों को दस नवंबर को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में विवेचना जारी है।

The post बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही,गाडी पर पथराव करने वाले गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/bemetara-navagarh-police-action-those-who-pelted-stones-at-the-vehicle-arrested/