बिलासपुर—जिले के भाजपा विधानसभा प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत कर बैलेट मतपत्रों के रखरखाव में भारी लापरवाही किए जाने का आरोप लगा यहै। तखतपुर भाजपा प्रत्य़ासी धरमजीत सिंह समेत सभी प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि उम्रदराज, दिव्यांगो और चुनाव कमियों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके चलते जिम्मेदार नागरिक अपने मत के अधिकार वंचित हुए। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत सभी को मतदान से दूर रखा है। ऐसा षड़यंत्र के तहत किया गया है।
भाजपा नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशियों और चुनाव संचालकों ने जिला कार्यालय पहुंचकर विधानसभा चुनाव में बैलेट मतपत्रों के रख रखाव में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत में बताया कि मतदान मतपेटियों को असुरक्षित तरीके से रखे जाने का आरोप लगया।
सत्ताप्रेमी कर्मचारियों से मतपेटियों को असुरक्षा
भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ से शिकायतें मिल रही है ट्रेजरी में रखे गए मतपत्रों की सुरक्षा में भारी लापरवाही हो रही है। ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवा जाहि अत्यधिक है। इससे मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका इंकार नहीं किया जा सकता है। चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की सत्तापक्ष के प्रति ज्यादा ही प्रेम है। इसलिए मतपत्रों की हेराफेरी से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। राज्य सरकार के इशारों पर नतीजों को प्रभावित भी किया जा सकता है।
इन्हें नहीं दिया गया मतदान का अधिकार
भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि डाक मतपेटियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाए। मतपेटियों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रॉग रूम में रखा जाए। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जोर देते हुए बताया कि 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं समेत चुनावी कार्य में शामिल नगर सेना, कोटवारों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें।
प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य
इस अवसर पर तखतपुर भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह मस्तूरी विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया, रमेश लालवानी, तिलक साहू यादुराम साहू, प्रदीप कौशिक रामू साहू नरेंद्र शर्मा बीपी सिंह दीपक सिंह अनिल झा नरेंद्र गोस्वामी राजेंद्र अग्रहरि विशेष रूप से उपस्थित थे।
The post बैलेट मतपत्रों की हिफाजत में लापरवाही..भाजपा नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप…सत्ताप्रेमी कर्मचारियों से मतपत्रों को खतरा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.