Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भटगांव गौठान से मवेशियों की तस्करी…बूचड़खाना पहुंचने से पहले पहुंच गयी पुलिस..तेलंगना निवासी चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर— बिल्हा पुलिस ने अंतर्राजयीय मवेशी तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए चारो आरोपी तेलंगना के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार एक दर्जन से अधिक मवेशियों को मिनी ट्रक से भटगांव से तेलंगाना स्थित बुचड़खाना के लिए परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ छ.ग.कृषक पशु परिरक्षण  अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु कू्ररता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पकड़े गए तस्करों के नाम

1) सूरा रमेश पिता सूरा एलैया उम्र 30 साल ग्राम जे डी नगर बरडेरा कालोनी स्टेशन बसंतनगर जिला पेददापल्ली तेलंगाना*

2) चिन्ता निलेश पिता चिंतानार सिंगली उम्र 30 साल साल गजवेल थाना गौरा अरम जिला सिद्धीपेट तेलंगाना*

3) सी. एच. व्यंकटेश पिता वीरईया उम्र 32 साल सा. गजवेल थाना गौरा अरम जिला सिद्धीपेट तेलंगाना*

4) एस. डी. अज्जू पिता छोटे मिया उम्र 29 साल साकिन राममंदिर एरिया बसंतनगर थाना बसंतनगर जिला पेददापन्नी, तेलंगाना*

बिल्हा पुलिस के अनुसा्र खबर मिली कि थाना क्षेत्र के भटगांव गौठान से  एक आईचर वाहन क्रमांक T S 07 UN 4166 में मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है। खबर के बाद बिल्हा पुलिस ने टीम के साथ भटगांव गौठान के पास धावा बोला। मिनी ट्रक क्रमांक T S 07 UN 4166 में गाय, बछडा, बछिया समेत कुल 13 मवेशियों को बरामद किया गया। पूइछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को भटगांव से तेलगंना स्थित बूचड़खाना लेकर जा रहे हैं।

https://www.cgwall.com/cattle-smuggling-from-bhatgaon-gothan-police-arrived-before-reaching-the-slaughter-house/