नई दिल्ली। पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 3-0 के अंतर से अपनी जीत का दावा कर रही है।
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि पांच में से 3 राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है। मालवीय मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “सभी एग्जिट पोल मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की जीत का अनुमान लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी दोनों प्रमुख दलों के बीच बहुत कम अंतर है।”
मालवीय ने आगे कहा, “3 दिसंबर को हिंदी पट्टी में बीजेपी के पक्ष में 3-0 का स्कोर हो सकता है।”
यानी मालवीय हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान – में भाजपा की जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि, भाजपा नेता इसके साथ ही तेलंगाना के एग्जिट पोल पर यह कहते हुए सवाल उठा रहे हैं कि राज्य में आज ही मतदान हुआ है और वहां एक मीनिंगफुल सर्वे करने के लिए बहुत ही कम समय मिला है। वहीं, मिजोरम भी कांग्रेस से दूर जा रहा है।
The post भाजपा 5 में से 3 राज्यों में सरकार बनाने का कर रही है दावा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.