नई दिल्ली 08 जून।विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए जश्न मनाये जाने की घटना की निंदा की है।
डॉ. जयशंकर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कनाडा में अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वाले को समर्थन दिया जाना दोनों देशों के संबंधों के लिए अच्छा नहीं है। श्री जयशंकर ने कहा कि भारत यह नहीं समझ पा रहा है कि ऐसा क्यों किया गया।
अगले सप्ताह कनाडा सरकार द्वारा निर्वासन का सामना करने जा रहे करीब सात सौ भारतीय छात्रों के बारे में डॉ. जयशंकर ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों की ओर से उन छात्रों को दंडित करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने कुछ गलत नहीं किया है तो भारत सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए कनाडा सरकार पर दबाव डालेगी।
The post भारत ने की कनाड़ा में इंदिरा जी हत्या का जश्न मनाने की कड़ी निन्दा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.