IND vs WI 4th T20 : टीम इंडिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है. फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी 20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद शिमरन हेटमायर की 61 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 77 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही. ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स 17 और ब्रेंडन किंग 18 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों ही बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. इसके बाद 2 विकेट और गिरे और स्कोर 57/4 हो गया. शाई होप ने टीम के लिए 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद स्थिति एक बार फिर से खराब हुई. इस बार शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाल लिया और तूफानी बैटिंग की.
हेटमायर ने तेजी से खेलते हुए फिफ्टी जड़ी और 39 गेंदों में 61 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने. अंत में ओडियन स्मिथ ने नाबाद 15 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज को 8 विकेट पर 178 के स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप ने 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले.