Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भारत-बांग्लादेश सीमा: 81 लाख के 12 सोने के बिस्कुट सहित तस्कर गिरफ्तार

दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत (उत्तर 24 परगना जिला) सीमा चौकी तराली, 112वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा से 12 सोने के बिस्कुटों सहित तस्कर को दबोचा। इन बिस्कुटों को तस्कर बांग्लादेश से भारत में पार करने की फिराक में था।

दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने बताया कि घटना रविवार की है। जवानों को पुख्ता सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव तराली से तारबंदी की तरफ आ रहा था, दरअसल गांव तराली तारबंदी से आगे जीरो लाइन के पास स्थित है। जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर पर प्लास्टिक में लिपटे हुए 12 सोने के बिस्कुट मिले। जवानों ने तुरंत उसे सोने के साथ दबोचा लिया। तस्कर की पहचान अब्दुल लतीफ सरदार, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई। जब्त किए गए सोने का वजन 1,394 ग्राम है जिसका बाजार मूल्य 80,93,424 रुपये है।

पकड़े गए तस्कर ने बताया की ये सोने के बिस्कुट उसे गांव नित्यानंदकाठी के निवासी मोंटू ने दिए थे। इसके बाद बीएसएफ ड्यूटी प्वाइंट को पार करके तस्कर मोंटू को ही वापस सौंपने थे। इस काम के लिए उसे 300 रुपये मिलने थे, लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर और जब्त सोने के बिस्कुटों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग, टेंटूलिया को सौंप दिया गया।दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने बताया की तस्कर नए–नए तरीकों से तस्करी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बीएसएफ के जवानों की सतर्कता से तस्कर नाकाम हो रहे हैं। उन्होंने जवानों की इतनी बड़ी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है।

इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचनासीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए सोने की तस्करी से संबंधित जानकारी देने देने के लिए बीएसएफ के सीमा साथी हेल्प लाइन नं. 14419 जारी की है। इसके अलावा दक्षिण बंगाल सीमांत ने एक अन्य न. 9903472227 भी जारी किया, जिस पर सोने की तस्करी से संबंधित व्हाप्ट्स संदेश या वाइस संदेश भी भेज सकते हैं। पुख्ता सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दी जाएगी और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

The post भारत-बांग्लादेश सीमा: 81 लाख के 12 सोने के बिस्कुट सहित तस्कर गिरफ्तार appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=79616