भिलाई| संवाददाताः पुलिन ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार को निगरानी शुदा बदमाश अमित जोश के मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गई थी, तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो गोली अमित को लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की पुष्टि भिलाई क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने की है.
पुलिस के मुताबिक अमित जोश कुछ महीने पहले भिलाई के ग्लौब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी था. इसके बाद से वह फरार था. पुलिस ने इस गोलीकांड के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
इसी मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी अमित के साथ 2 और लोगों की तलाश थी. शुक्रवार को पुलिस को अमित के भिलाई आने की सूचना मिली थी.
पुलिस पूरी तैयारी के साथ उसे पकड़ने गई थी. पुलिस का आरोप है कि जयंती स्टेडियम के पास पुलिस ने उसे घेरा तो उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हो गई.
The post भिलाई में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया निगरानी बदमाश appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.