दुर्ग। छठ पूजा के अवसर पर खुर्सीपार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर जोन-2 में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना के दौरान परिवार के सदस्य छठ पूजा मनाने राउलकेला गए थे और इसी बात का फायदा उठाते हुए बेटे ने अपने पिता पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) से रिटायर हो चुके मृतक 65 वर्षीय श्याम नारायण सिंह की हत्या उनके ही बेटे करण नारायण सिंह ने की है। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटा अक्सर रिटायरमेंट के पैसों को लेकर अपने पिता से विवाद करता था।
बताया जाता है कि आज शुक्रवार तड़के सुबह आरोपी ने अपने पिता से पानी पीने के बहाने रूम खुलवाया और सोते हुए पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले से श्याम नारायण सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी बेटे ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
[08/11, 15:22] Deeksha Mishra: जनता के मांग पर भड़क गए नेता जी…युवक का पकड़ लिया जबड़ा और दी धमकी…
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक रिकेश सेन एक युवक के साथ कैसे अभद्रता कर रहे है… पहले तो विधायक ने युवक को समझाया, फिर उसका जबड़ा पकड़कर धमकी दी। पूरा मामला विधायक कार्यालय का बताया जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, मामला कुरूद गांव के नकटा तालाब का नामकरण को लेकर जुड़ा हुआ है। नकटा तालाब का नाम स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर किया गया है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। विरोध करने बीजेपी विधायक के कार्यालय पहुंचे लोगों के साथ विधायक ने अभद्र व्यवहार किया और एक युवक को धक्का मारकर डराने की कोशिश।