बिलासपुर—टोनही और अन्धविश्वास के चक्कर में गांव की बुजुर्ग महिला को जलाकर मारने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने अन्ततः धर दबोचा। मामले में खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि मामले में दो बैगा समेत कुल सात आरोपियों को आईपीसी की धारा 364, 294, 323, 307, 34 और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियिम 2005 के धारा 05 के तहत सभी को जेल कराया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) केजउ राठौर निवासी भदौरा भांठापारा थाना मस्तूरी 2) सुरेश उर्फ रीतू राठौर निवासी भदौरा भांठापारा मस्तूरी 3) रवि उर्फ लल्ला उर्फ दद्दू राठौर निवासी धारा शिव थाना पामगढ़ 4)संतोष राठौर निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर जिला जांजगीर-’चांपा 5) देवी कहरा निवासी ठाकुर देव मंदिर के पास जांजगीर थाना जांजगीर 6) धरम कहरा निवासी किकिरदा थाना बिर्रा जांजगीर-’चांपा 7) बिशाल नाथ राठौर निवासी हालाहुली अटल चौक थाना खरसिया रायगढ़
मामले में खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि 12 जनवरी 2024 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी मॉ भुरी बाई को गॉव के केजउ राठौर उसके परिवार वाले और बैगा ने तू टोनही कह प्रताड़ित किया। सभी ने मां को कहा कि हमारे घर में भुत धराकर घर वालों को परेशान करती है। इतना कहने के बाद आरोपियों ने चेहरे, सीने और शरीर पर चोट पहुंचाया। और जान से मारने की नियत से जला दिया।
मामले में जांच पड़ताल के दौरान मस्तुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस कप्तान ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घटना दिनांक से केजउ राठौर अपने परिवार और बैगा लोगों के साथ फरार है।
इसके बाद अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गयी। पुलिस टीम को कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ रवाना किया गया। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि केजउ राठौर और उसके परिवार के लोग बाल्को कोरबा में दोनो बैगा के साथ छिपे हैं। खबर के बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि केजउ राठौर के घर में बेटी और बहू के झाड़फूक के लिए दामाद संतोष राठौर को बैगा लाने के लिए बोला था । संतोष ने देवी प्रसाद और धरम बैगा को मोटर सायकल से लेकर ग्राम भदौरा पहुंचा। अर्चना झा ने बताया कि ग्राम भदौरा में केजू राठौर के घर पर बैगा ने बीमार बेटी और बहू को झाड़ा फूंका। अलग-अलग कर्मकांड कर भूत भगाने का प्रयास किया।
दोनो बैगा ने कहा कि फिर से भूत भगाएंगे। सबको इकट्ठा कर पूजा पाठ का बहुत सारा सामान मंगाया। केजऊ का बेटा, समधी, दोनों दामाद भी पूजा पाठ में शामिल हुए। रात्रि में पूजा पाठ के बाद पीड़िता को आरोपियों ने उसके घर से घसीट कर लाया। तुम टोनही हो कह कर साथ मारपीट किया। हसिया गर्म कर बुजुर्ग महिला का हाथ पैर और शरीर को जलाया। बुजुर्ग महिला को अधमरा छोड़ कर सभी लोग चले गए।
केजू का दामाद ने इस दौरान कहा कि पुलिस आ रही है इसलिए सभी लोग भागों। इसके बाद दामाद संतोष दोनो बैगा को लेकर जांजगीर चला गया। अर्चना झा ने बताया कि दोनो बैगा समेत सभी सात आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।