रायपुर, 08 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा को उनकी पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री बघेल ने श्री मुण्डा की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में उन्हे नमन करते हुए कहा कि श्री मुण्डा आदिवासी चेतना के प्रणेताओं में से एक थे। उन्होंने आदिवासियों को एकत्र कर जल, जंगल और जमीन पर अधिकारों के लिए आंदोलन चलाया। उनके शौर्य और बलिदान की गाथा आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है।उन्होने कहा कि श्री मुण्डा ने हमें सिखाया कि सामूहिक इच्छाशक्ति, हथियारों की शक्ति पर भी भारी पड़ती है। उनका अदम्य साहस हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
श्री बघेल ने कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाना और स्वाभिमान की रक्षा बिरसा मुंडा जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
The post भूपेश ने बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.