रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने बयान दिया है. कुंदरकी विधनसभा में अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उसी मंच से सपा सांसद ने कहा कि भूलो नहीं आने वाला वक्त बीजेपी और आरएसएस के लोगों और पुलिस प्रशासन के लोगों का नहीं होगा. मैं कह रहा हूं सरकार तो आती है जाती है, ये मत सोचना पुलिस प्रशासन के लोगों कि तुम हर जगह रहोगे. जब सपा की सरकार बनेगी इस बात का हम ध्यान रखेंगे.
उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पुलिस प्रशासन दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘मैं पूछना चाहता हूं योगी महराज से कि अगर तुम वाकई में सबका साथ सबका विकास की बात करते हो और तुम्हारे अंदर अगर ताकत है तो पुलिस प्रशासन के उपयोग के बजाए अकेले चुनाव लड़कर दिखाओ. बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी’.
इसे भी पढ़ें : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन करवाने का दावा करने वाली सरकार नहीं करवा पा रही परीक्षाएं’, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का हमला
उन्होंने कहा कि यहां की जनता डरने वाली नहीं है. कितना भी लाठीचार्ज कर लो, कितनी भी ज्यादती कर लो, लेकिन अगर ये जनता वोट देने पहुंच गई तो इस सीट हम रिकॉर्ड से जीतेंगे कोई नहीं रोक सकता. सही तरह से वोट पड़ा तो ये सीट इस बार 50 हजार वोट के अंतर से जीतेगी.