Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मंत्री विजयवर्गीय समेत कई X अकाउंट हैक

इंदौर| डेस्कः मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया एक्स अकाउंट हैक हो गया है. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया.

हैकर्स ने बीती रात 12 बजे एकाउंट को हैक करने के बाद उस पर क्रिप्टोकरंसी के प्रमोशन से संबंधिक लिंक भी डाली है.

साथ ही पोस्ट कर लिखा है-यह अकाउंट हैक हो चुका है. हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और प्रॉफिट कमाते हैं.

मंत्री कैलाश वियजवर्गीय की टीम को जैसे ही अकाउंट हैक होने की जानकारी लगी, उन्होंने इसकी सूचना आईटी विशेषज्ञों को दी, जिसके बाद अकाउंट को रिस्टोर किया जा सका.

मंत्री विजयवर्गीय की आईटी टीम ने बताया कि अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

साइबर सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

इनका भी अकाउंट हुआ हैक

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को हैकर्स ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अलावा और कई अकाउंट को हैक किया है.

हैक हुए अकाउंट में हॉकी इंडिया समेत गोल ब्राजील, हैदराबाद मेट्रो, सैंटा, क्रूज काउंटी जैसे प्रमुख अकाउंट्स शामिल है.

हैक हुए अकाउंट्स पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं.

इस मामले को साइबर अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है.

अकाउंट के हैक होने से एक बार फिर से सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

यूजर्स डेटा की सुरक्षा को लेकर सवाल कर रहे हैं.

वहीं साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हैकिंग मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं.

प्रधानमंत्री का अकाउंट भी हुआ था हैक

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी दिसंबर 2021 में हैक हो गया है.

अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था, भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.

हालांकि कुछ ही घंटों में इस अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया था.

The post मंत्री विजयवर्गीय समेत कई X अकाउंट हैक appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/minister-vijayvargiyas-account-hacked-20240919/