इंफाल। मणिपुर के जिरीबाम जिले में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अथौबा नाम के युवक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी की गई की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. ये घटना जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात उग्र भीड़ ने जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में स्थित भाजपा और कांग्रेस के ऑफिसों में लूटपाट कर तोड़फोड़ की थी. उग्र भीड़ ने संबंधित ऑफिसों से फर्नीचर का सामान बाहर निकालकर उसको जला दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति से निपटने के लिए गोलीबारी की थी. इस दौरान एक गोली अथौबा को लग गई, जिससे वह घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. ये घटना जिरीबाम पुलिस स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है.
सुरक्षाबलों ने की हिंसाग्रस्त इलाकों की मोर्चाबंदी
मणिपुर में NPP के समर्थन वापसी के बाद खतरे में है बीजेपी सरकार? जानें विधानसभा की तस्वीर
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त इलाकों में मोर्चाबंदी करते हुए इलाकों में 107 नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए हैं, जिसमें पहाड़ी और घाटी इलाके दोनों शामिल हैं. इन चेकपोस्ट पर किसी भी प्रकार के उल्लंघन के लिए किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है, जिससे सुरक्षाबलों की मौजूदगी का इलाके में सकारात्मक असर नजर आ रहा है.