CG News/कोण्डागांव/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो कार्मिकों का निलंबन और तीन कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
19 अक्टूबर को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में मदिरापान कर शामिल होने वाले सहायक शिक्षक बिरेन्द्र कुमार गावड़े और सुदरुराम सोरी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है।
इसके साथ ही प्रशिक्षण में अनुपस्थित वनपाल अनिल कुमार तेता, प्रधान अध्यापक हन्नूराम बघेल और शहीद गुण्डाधूर महाविद्यालय के छात्रावास अधीक्षक बृजलाल मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता तथा निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
The post मदिरापान कर प्रशिक्षण में शामिल दो कार्मिक निलंबित, प्रशिक्षण में अनुपस्थित तीन कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.