Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मनोज सिंह मंडावी के निधन पर CM बघेल ने जताया दु:ख, कही ये बड़ी बात

छत्तीसगढ़ garh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य के विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी (Manoj Singh Mandavi) के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मंडावी वरिष्ठ आदिवासी नेता थे. वे आदिवासियों की समस्याओं को विधानसभा में प्रभावशाली ढंग से रखते थे. मनोज सिंह मंडावी आदिवासी समाज की उन्नति और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे. प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने मनोज सिंह मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. आपको बता दें कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्‍यक्ष मनोज सिंह मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.

भानुप्रतापपुर से विधायक थे मंडावी
कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज सिंह मंडावी हार्ट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. इसके इलाज के लिए चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन जाने से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले मनोज मांडवी की सांसे थम गई. फिर धमतरी के निजी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

मनोज सिंह मंडावी भानुप्रतापपुर से विधायक थे. वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष भी थे. मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को हुआ था. पहली बार 1998 में मध्‍य प्रदेश विधानसभा से सदस्‍य निर्वाचित हुए थे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धमतरी के बठेना अस्पताल में मनोज मंडावी का निधन हुआ है. अब उनके उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम ले जाया जा रहा है.

https://www.cgnews.in/%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%9C-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%A8-%E0%A4%AA/