राजनांदगांव 17 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज प्रातः शहर में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर शहर के सभी नालो की सफाई कार्य बारिश के पूर्व कराने के निर्देश कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को दिये। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार व नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता उपस्थित थेे।महापौर श्रीमती देशमुख ने इंदिरा नगर क्षेत्र मेें जिला चिकित्सालय के पास चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर नाला सफाई पूर्ण रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारी बारिश में अस्पताल परिसर मंे पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुये नाला सफाई कराया जाये तथा शहर के सभी नालों की सफाई कार्य बारिश प्रारंभ होने के पूर्व कर लिया जावें, ताकि पानी भरान की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होेंने कहा कि कैलाश नगर, जी.ई.रोड, मोहारा, रामनगर, मोतीपुर सहित अन्य नालों का सफाई कार्य अच्छे से कराया जाये। क्योंकि इन क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति निर्मित होती है, जिससे निजात मिल सके। कनिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अपै्रल माह से नाला सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रमुख नालो की सफाई कराई गयी है और शेष नालो की सफाई की जा रही है, जिसमें सभी नालो की सफाई पूर्ण हो जायेगी। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक सफाई दरोगा व वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करे। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।बसंतपुर क्षेत्र में चला निगम का प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान9 किराना दुकानों व 2 फल विक्रेता पर 3 हजार 7 सौ रूपये जुर्माना,3 किलो 5 सौ ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्तराजनांदगांव 17 मई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने कार्यवाही पर नगर निगम सख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही कर रही है। इसी कडी मंे आज बसंतपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 9 किराना दुकानदारों व 2 फल विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुये 3 हजार 7 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 3 किलो 5 सौ ग्राम पालीथिन जप्त करने की कार्यवाही किये। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुॅचाने के साथ साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने प्रतिदिन समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जा रही हैै। कार्यवाही की कडी में आज बसंतपुर महायामा चौक से नये गंज मण्डी तक के 9 किराना दुकानदारों प्रेमराज किराना दुकान, गुप्ता किराना स्टोर्स, जितेन्द्र किराना स्टोर्स, अन्नपूर्णा किराना, सतगुरू अनाज दुकान से 5-5 सौ रूपये संतोष किराना स्टोर्स, महामाया किराना दुकान, उमेश जैन किराना दुकान से 3-3 सौ रूपये व मनोज प्राविजन स्टोर्स से 1 सौ रूपये, इसी प्रकार योगेश फल दुकान व राजा फल दुकान से 1-1 सौ रूपये इस प्रकार कुल 3 हजार 7 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया एवं 3 किलो 5 सौ ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे, डस्बीन का उपयोग करे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये समझाईस देवेे, ताकि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।
The post महापौर ने किया जिला चिकित्सालय के सामने नाला सफाई कार्य का निरीक्षणबारिश के पूर्व सभी नालो की सफाई कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश appeared first on .