मुंबई| डेस्कः महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले मातोश्री में उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे की तस्वीर वाले बैनर लगाए जाने से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. कहा जा रहा है अगर शिव सेना जीत कर आती है तो महाराष्ट्र को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है.
बैनर में रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री की तरह पेश किया गया था.
हालांकि विवाद शुरु होने के बाद ये बैनर हटा लिए गए. लेकिन बैनर की चर्चा, राजनीतिक दलों के अंदरखाने में जारी है.
सोशल मीडिया और महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में इसकी खूब चर्चा हो रही हैं.
हालत ये है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों में प्रमुख महिला नेताओं ने महाराष्ट्र की कमान किसी महिला को देने की बात शुरु कर दी है. शिव सेना ने तो जाहिर तौर पर रश्मि ठाकरे की तस्वीर लगा कर एक संदेश दे ही दिया है.
दूसरी ओर एमवीए गठबंधन में इन बैनर को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने इस पर आपत्ति जताई है.
विवाद के तूल पकड़ने से पहले ही मातोश्री से बैनर हटा दिए गए.
अब कहा जा रहा है कि उक्त बैनर युवा सेना ने रश्मि ठाकरे के जन्मदिन यानि 23 सितंबर के उपलक्ष्य में लगाए थे.
अति उत्साह में उन्होंने रश्मि ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया था. लेकिन इस सफ़ाई पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है.
The post महाराष्ट्र को मिलेगी पहली महिला सीएम ? appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.