Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप है ब्रह्मचारिणी, भक्तों को अनंत फल देता है ये रूप …

मा दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप ब्रम्हचारिणी का है. यहा ‘‘ब्रम्ह’’ शब्द का अर्थ तपस्या है. ब्रम्हचारिणी अर्थात् तप का आचरण करने वाली. ब्रम्हचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिमर्य एवं अत्यंत भव्य है. इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बायें हाथ में कमण्डलु रहता है. अपने पूर्व जन्म में हिमालय घर पुत्री रूप में उत्पन्न हुई थी. नारद के उपदेश से प्रेरित होकर भगवान शंकर को पतिरूप में प्राप्त करने हेतु दुश्कर तपस्या की थी.

जिसमें एक हजार वर्ष तक उन्होंने केवल फल-फूल खाकर व्यतीत किया उसके सौ वर्षाे तक केवल शाक पर निर्वाह किया था. कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखते हुए खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के कष्ट सहें. तीन हजार वर्ष तक केवल जमीन पर टूटकर गिरे बेलपत्रों को खाया. कुछ वर्षाे तक निर्जल और निराहार तपस्या करती रही. कई हजार वर्ष तक तपस्या करने से तीनों लोकों में हाहाकार मच गया. देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ब्रम्हचारिणी देवी की इस तपस्या को अभूतपूर्व बताते हुए उनकी सराहना करने लगे.

अंत में पितामह ब्रम्हाजी ने आकाशवाणी द्वारा संबोधित किया कि हे देवि, आजतक किसी ने ऐसी कठोर तपस्या नहीं की है ऐसी तपस्या तुम्हीं से संभव थी. तुम्हारी मनोकामना सर्ततोभावेत परिपूर्ण होगी. तुम अपने घर वापस आ जाओं तुम्हें भगवान चंद्रमौलि शिवजी पति रूप में प्राप्त होंगे.

मॉ दुर्गा का यह दूसरा रूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देनेवाला है. इनकी उपासना से मनुष्य तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार तथा संयम की वृद्धि होती है. मां ब्रम्हचारिणी की कृपा से सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है. इस दिन साधकों का ‘स्वाधिष्ठान’ चक्र में स्थित होता है. इन चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है.

The post मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप है ब्रह्मचारिणी, भक्तों को अनंत फल देता है ये रूप … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/brahmacharini-is-the-second-form-of-maa-durga-this-form-gives-eternal-fruit-to-the-devotees/