लखनऊ. बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राजेश चौधरी (BJP spokesperson and MLA Rajesh Chaudhary) का बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) पर दिया बयान उन्हे भारी पड़ गया. एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में सवालों उलझे चौधरी ने अचानक मायावती (Mayawati) को भला बुरा कहने लगे. उन्होंने कहा मायावती को पहली मुख्यमंत्री हमने बनाया लेकिन वो हमारी भूल थी.
चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही है. एंकर ने उन्हें टोका, लेकिन बीजेपी प्रवक्ता और विधायक अपनी बात पर अड़े रहे. एंकर ने एक मौका दिया की चाहो तो अपनी बात वापस ले सकते हैं, लेकिन चौधरी अपनी बात पर कायम रहे.
अब अखिलेश यादव ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. उन्होंने बीजेपी विधायक के खिलाफ एक्शन और मुकदमे की मांग की है. अखिलेश यादव ने कहा, ”उप्र के एक भाजपा विधायक द्वारा उप्र की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है.”
सपा मुखिया ने X पर कहा, ”राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है. भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है. भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए.”
इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुँचा रही है. अगर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है. घोर निंदनीय!”
‘मनमानी महंगी पड़ गई’: सपा सांसद आरके चौधरी पर पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए नेता जी का कांड…