रायपुर 27 जुलाई।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-चांपा रेलखंड के अकलतरा स्टेशन यार्ड पर आज दोपहर तीन बजे खाली मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है|
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार रेल मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू हो गया है। यात्रियों की सहायता हेतु बिलासपुर, रायगढ़, चांपा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। प्रभावित होने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द की गई गाडियाँ
रास्ते में समाप्त की गई गाडियाँ
-आज 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी ।
– आज 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सक्ती में समाप्त होगी तथा सक्ती-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
– आज 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 08733 गेवरा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल जांजगीर नैला स्टेशन में समाप्त होगी तथा जांजगीर नैला-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
– 27 जुलाई को ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल गतौरा स्टेशन में समाप्त होगी तथा गतौरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले प्रारंभ होने वाली गाडियाँ
– 27 जुलाई को ट्रेन संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथ कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी|
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ
The post मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से बिलासपुर हावड़ा रेल मार्ग अवरूद्द appeared first on CG News | Chhattisgarh News.