लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस और एटीएस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना कि महिला पढ़ी-लिखी और योग्य है, लेकिन मानसिक रूप से कमजोर है. आरोपी महिला ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज किया था कि अगर योगी ने 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.
यूपी के सीएम के लिए धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद महाराष्ट्र ATS, ठाणे पुलिस और मुंबई की वर्ली पुलिस जांच में जुट गई थी. संयुक्त जांच में पता चला कि महिला ठाणे के उल्हासनगर की रहने वाली है. उसका नाम फातिमा खान है. सूत्रों की मानें तो फातिमा मानसिक तौर पर अस्थिर है.
योगी को धमकी मिलने के बाद ATS को इस बारे में सूचना दी गई थी. ATS ने ही सबसे महिला महिला को ट्रेस किया. उसकी लोकेशन उल्हासनगर की थी. ATS पुलिस के साथ मिलकर महिला के घर पहुंची और वहां उससे पूछताछ की गई. फिर उसे लोकल पुलिस स्टेशन लाया गया वहां भी पूछताछ की गई. उसके बाद वर्ली पुलिस को सूचित किया गया. फिर वर्ली पुलिस उसे लेकर मुंबई आई थी, लेकिन महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया, इसकी पुष्टि मुंबई के सीनियर IPS अधिकारी ने की है. पूछताछ के बाद उसे नोटिस दिया गया है. महिला के मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसका मेंटल चेकअप भी कराया जाएगा.