बिलासपुर— कांग्रेस पार्टी हार सामने देख बौखला गयी है। कांग्रेसियों का दिमाग सुन्न हो गया है। संभावित हार को देखकर चरणदास महंत प्रधानमंत्री का सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है। दागी को बिलासपुर का प्रत्याशी बनाया है। ऐसा प्रत्याशी जिसकी जमानत अपील को कोर्ट ने ठुकरा दिया है। यह बातें बेलतरा विधानसभा स्थित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने कही। उन्होने बताया कि तीन महीने में हमने सांय सांय काम किया है। जनता में खुशी है। इसलिए पूरा विश्वास है कि प्रदेश की सभी 11 सीट जीत रहे हैं। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री अरूण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल,तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,हर्षिता पाण्डेय,पुन्नूलाल मोहिले.और सांसद पार्टी प्रत्याशी तोखन साहू ने संबोधित किया।
बेतलरा विधानसभा स्थित एक प्रतिष्ठान में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों को बीजेपी जीत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने इस दौरान सांसद प्रत्याशी तोखन साहू को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 साल के कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार खुलकर हुआ । कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकार्ड बनाया है। कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को बिलासपुर लोकसभा मैदान में उतारा है। उस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पर सट्टा खिलाने, कोयला घोटाला में एफआईआर दर्ज है। साय ने कहा कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं । कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत प्रधानमंत्री का सर फोड़ने की बात कह रहें हैं। लेकिन कुछ भी कर लें…जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को बैठाने को तैयार है।