पंडरिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने 30 सितम्बर को पंडरिया विधानसभा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दरमियान पंडरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीन गायकवाड संहित उनके चार पार्षद एवं एक जनपद सदस्य, एक सरपंच व उनके साथियों को कांग्रेस में प्रवेश कराया, जिसमें केबिनेट मंत्री मो.अकबर व पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस अध्य्क्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी की अहम भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि इंदौरी कुकदूर भेंट-मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने पंडरिया विश्राम गृह में जनप्रतिनिधियों संहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से भेंट-मुलाकात किया इस दरमियान जोगी कांग्रेस के नगर पंचायत पंडरिया अध्यक्ष राजीन गायकवाड, जोगी कांग्रेस के 2 नगर पंचायत सभापति श्यामू धुलिया, शंकर राव के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड, नगर पंचायत के सभापति गण जोगी काँग्रेस के पूर्व नेता राजकुमार अनंत, चंदन मानिकपुरी के साथ जनपद सदस्य झुलबाई खांडे, सरपंच जग्गू टेकाम, सुनील जोशी व इसाक खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
ज्ञात हो कि पंडरिया विधानसभा में कैबिनेट मंत्री मो.अकबर क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर के कार्य योजना के फलस्वरूप जोगी कांग्रेस का बड़ा समूह कांग्रेस में प्रवेश हो रहे हैं जिसके पर्दे के पीछे में पंडरिया के कद्दावर नेता आनंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है।