बिलासपुर—सोमवार की दोपहल कुशाभाई ठाकरे प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष अरूण चौहान ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अरूण चौहान के साथ भाजपा नेता और जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी और राजेश्वर भार्गव ने भी भाजपा में प्रवेश कर कांग्रेस को अलविदा कर दिया है। भाजपा प्रवेश के बाद जिला पंचायत चैयरमैन अरूण चौहान ने कहा कि अब राष्ट्रीय सोच के साथ भाजपा की रीति निति को आगे बढाएंगे। कांग्रेस में दम घुट रहा था।
रायपुर स्थित कुशाभाई भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष अरूण चौहान समेत सभापति राहुल सोनवानी और राजेश्वर भार्गव ने भाजपा में प्रवेश किया। तीनों नेताओं ने भाजपा प्रवेश के बाद बताया कि कांग्रेस की घुटन से आजादी मिल गयी है। हमने बहुत सोच समझकर ही भाजपा में प्रवेश कया है।
अरूण चौहान, राहुल और राजेश्वर ने बताया कि मोदी गारंटी से प्रदेश में खुशहाली का वातावरण तैयार हुआ है। देश का तेजी से विकास हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के काम काज से प्रभावित हो कर ही कांग्रेस को छो़ड़ा है।
भाजपा प्रवेश के दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विषुणुदेव साय,डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रभारी अजय जामवालर और संगठन मंत्री पवन साय मौजूद थे। सभी ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान को बधाई दी है। इस दौरान पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रामनारायण राठौर, और जनपद सदस्य गोपी पटेल , पंधी के पूर्व सरपंच ने भी भाजपा में प्रवेश किया।