बिलासपुर—खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर मुरूम माफिया पर एक लाख रूपयों से अधिक का जुर्माना ठोंका है। विभाग ने दो दिनों के भीतर 8 अलग अलग प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही जेसीबी समैत एक दर्जन से अधिक वाहन भी जब्त किया है। बरामद वाहनो को खनिज समेत अलग अलग थानों को सुपुर्द किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि ऐसे वाहन जिन्हें पहले पकड़ा गया। यदि दुबारा पकड़े जाते हैं तो वाहन मालिक के खिलाफ परिवाद या एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खनिज अमला ने खनिज अधिकारी अनिल साहू और निरीक्षक राहुल गुलाटी की अगुवाई में टीम ने कार्रवआई कर दो दिनों में आठ प्रकरण कायम किया है। 22 से 23 फरवरी के बीच खनिज का परिवहन करते कुल आठ वाहन भी बरामद किया है।
दिनेश मिश्रा ने बताया कि धोबघाट, छतौना, रतखण्डी और दोमुहानी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत परिवहन के 8 मामलो में 8 ट्रैक्टर जब्त किया। सभी वाहनों को बेलगहना और खनिज जांच नाका लावर के हवाले किया है।
इसके अलावा खनिज टीम ने 16 फरवरी को ग्राम कैमाडीह सीपत में अवैध मुरूम उत्खनन और परिवहन करते 1 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर जब्त किया है। पांंचों वाहनों को सीपत थाना में रखा गया। अवैध मुरूम उत्खनन मामले में वाहन मालिक पर एक लाख सात हजार आठ सौ रूपयों का जुर्माना लगाया है।