रायपुर। झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच पिछले 4 दिनों से झारखंड के विधायक रायपुर में डेरा जमाए हुए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि 7 सितंबर तक के लिए रायपुर का मेफेयर रिसॉर्ट बुक किया गया है।
बता दें कि रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में अभी कुल 29 विधायक ठहरे हुए हैं। वहीं झारखंड में हुए अंकिता मर्डर केस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा आज झारखंड के विधायकों का विरोध करने नया रायपुर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने मेफेयर रिसॉर्ट के सामने जमकर हंगामा किया।
रिसॉर्ट के बाहर पुलिस की तरफ से सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है। लगभग 200 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। चार थाने के थाना प्रभारी यहां मौजूद हैं। खुद एसपी रैंक के दो अधिकारी मोर्चा संभाल रहे हैं और मेफेयर रिसॉर्ट के 300 मीटर के आसपास के दायरे में पूरी बैरिकेडिंग की गई है ताकि कोई भी अंदर नहीं जा कर सके। सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई है। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए 3 लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है।
इसी बीच ऐसी जानकारी मिली है कि राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वो अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…