Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मेलापारा विस्थापितों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता…बनाया माहौल…शैलेष और विजय ने कहा…निगम का कायराना हरकत
बिलासपुर—भाजपा सरकार की मानसून की पहली फुहार में ही असली चेहरा सामने आ गया है। बुलडोडर चलाकर मेलापारा स्थित गरीबों के मकान पर बुलडोडर चलाकर बेदखल कर दिया है। एक दिन पहले मेलापारा में गरीबों के मकान पर बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में यह बातें मौके पर पहुंचकर पूर्ब विधायक शैलेश पांडे ,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कही। विरोध प्रदर्शन के दौरान मेलापारा में कांग्रेस नेताओं का मेला देखने को मिला। सभी कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है।
नगर निगम ने एक दिन पहले सरकंडा चांटीडीह स्थित मेलापारा में बुलडोजर की कार्रवाई कर 201 से अधिक झोपड़ियों और मकानों को जमीदोज किया। नगर निगम के अनुसार मेलापारा में रहने वालों को पहले ही पक्का आवास दिया चुका है। बावजूद इसके विस्थापितों ने मकान बनाकर कब्जा किया है। पक्का आवास को या तो किराए पर दिया है। अथवा रिश्तेदारों को बसाया है।
निगम की तोड़फोड़ कार्रवाई के एक दिन बाद मेलापारा स्थित विस्थापितों के ठिकाने पर पूर्ब विधायक शैलेश पांडे और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी, पार्षदों और संगठन  पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। शैलेष और विजय समेत कांग्रेस नेताओं को देखते ही मोहल्लेवासी भी एकत्रित हो गये। सभी ने नेताओं के सामने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने निगमकार्रवाई का विराेध किया। नेताओं ने कहा कि बरसात के समय में ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाना पड़ा।
निगम का कायराना हरकत
शैलेष और विजय ने बताया कि मेलापारा में कार्रवाई के एक दिन बाद सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। सभी स्थानीय प्रभावित लोगों के चेहरों पर भय देखने को मिला। चूके हम बिजली कटौती के विरोध में एक दिन पहले कार्यक्रम में शामिल थे। इसलिए निगम ने गुपचुप तरीके से मौके का फायदा उठाकर गरीबों के मकान पर बुलडोजर चलाया है। जनता  भाजपा सरकार की कायराना हरकत को बर्दास्त नहीं करेगी। दोनो नेताओं को स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम ने पुलिस के डंडे के दम पर मकान पर बुलडोजर चलाया है।
उपायुक्त ने क्या बताया..लोगों ने किया विरोध
लोगों  की बातों को सुनने के बाद विजय केशरवानी ने निगम उपायुक्त खजांची कुम्हार से  बातचीत किया। उन्होने पूछा कि आखिर ऐसी कौन सी जल्दबाजी और मजबूरी थी कि बारिश के मौसम में ही मेलापारा स्थित बस्ती पर  निगम को बुलडोजर चलाना पड़ा।  खंचाची कुम्हार ने बताया कि सभी को बहुत पहले ही नोटिस जारी किया गया है। ऐसे लोगों का ही मकान तोड़ा गया है कि जिन्हें पहले ही व्यवस्थापित किया गया है। उपायुक्त ने विजय केशरवानी को बताया कि सभी प्रभावितों को मकान दिया जाएगा। इतना सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। सभी ने बताया कि मकान नहीं मिला है।
सुविधाविहीन मकान आवंटित
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय ने कहा कि व्यवस्थापित लोगों को जहां मकान दिया गया है। किसी में बिजली पानी,सड़क और शौचालय की सुविधा नहीं है। विजय के अनुसार प्रभावितों ने बताया कि एक परिवार में तीन से चार सदस्य होते हैं । निगम के अधिकारी एक ही मकान आवंटित कर रहे हैं। प्रभावितों ने सवाल उठाया है कि बाकी परिवार के सदस्य कहां जाएंगे। बरसात में सामान कहां रखेंगे और घर कहां बनाएंगे।
पूर्व विधायक का शिफ्टिंग पर सवाल
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने निगम के अधिकारयों से पहले ही जिन गरीबों की झोपड़ी तोड़ी गई थी उनको सर्वसुविधायुक्त मकान देने का वायदा किया गया था। आज तक किसी को भी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गयी है। आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बारिश में मकान का तौड़ना मानवीय अत्याचार है। खैर बारिश में की गयी कार्रवाई से भाजपा का नकली चेहरा उतर गया है। असली चेहरा सबके सामने आ गया है।
कौन है बुलडोजर बाबा
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान योेगी आदित्यनाथ के स्वागत में बुलडोजर रैली निकाली गई थी। तब किसी को पता नहीं था कि एक दिन गरीबों के मकान पर यही बुलडोजर चलेगा। विजय ने सवाल किया कि मेलापरा में गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाने वाले बुलडोजर बाबा आखिर कौन हैं।
मौके पर नजर आए दर्जनों नेता
प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र साहू डब्बू, विनोद साहू, झगर राम सूर्यवंशी,लक्ष्मी गहवई, बेलतरा विधानसभा  के पार्षद गण में  प्रमुख रूप से संध्या तिवारी,नंदनी दर्वे,अमित सिंह,बजरंग बंजारे,रामप्रकाश साहू, श्याम पटेल, मनीष गढ़ेवाल,महेंद्र नेताम, पूर्णा चंद्रा अमित भारते पूर्ब पार्षद पुष्पेन्द्र मिश्रा , महेतराम सिंगरोल बिट्टू बाजपेयी समेत दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद थे।
https://www.cgwall.com/congress-leaders-reached-among-the-melapara-displaced-people-and-created-an-atmosphere-shailesh-and-vijay-said-that-it-was-a-cowardly-act-of-the-corporation/