नई दिल्ली 27 मई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित संसद भवन का कल उदघाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे।
नवनिर्मित संसद भवन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। इस भवन से भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराएं और संवैधानिक मूल्य औरसमृद्ध होंगे। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवनिर्मित भवन में लोक सभा में आठ सौ अट्ठासी और राज्य सभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैंबर में होगा।
संसद का वर्तमान भवन वर्ष 1927 में तैयार हुआ था। इसमें लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। इस भवन में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप स्थान का अभाव था। दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण सदस्यों की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए, लोकसभा और राज्यसभा ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से संसद के लिए एक नया भवन बनाने का आग्रह किया था।
The post मोदी नवनिर्मित संसद भवन का कल करेंगे उदघाटन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.