नई दिल्ली 26 जुलाई।मणिपुर हिंसा को लेकर कई दिनों से संसद में चल रहे गतिरोध के बीच लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी है।
अध्यक्ष ओम बिरला ने नोटिस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।उन्होने कहा कि सभी दलों से चर्चा के बाद इस चर्चा की तिथि तय कर दी जायेंगी।कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे।
कांग्रेस के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस जरूर कांग्रेस ने दिया है लेकिन यह इंडिया गठबंधन में विचार विमर्श के बाद दिया गया है।गठबंधन के सभी दलों की इस पर सहमति है।उनके अनुसार मणिपुर पर प्रधानमंत्री को बोलने के लिए विवश करने के लिए विपक्ष के पास यहीं एक मात्र रास्ता था क्योंकि उन्होने सदन में नही बोलने को लेकर हठवादी रवैया अपना रखा है।
The post मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव की दी नोटिस appeared first on CG News | Chhattisgarh News.