शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। हनीट्रैप में फंसे व्यापारी पति के लिए पत्नी मसीहा बनी और युवतियों के चंगुल से पति को बचा लिया, हालांकि अब तक आरोपी हसीनाएं 15 लाख रुपए ऐंठ चुकी थी।
दरअसल तीन साल पहले राजधानी के एक व्यापारी से दो युवतियों ने दोस्ती की। दोनों ने मिलकर व्यापारी के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाए, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए ऐंठे। व्यापारी की आर्थिक स्थिति खराब होने से इसका असर उनके घर पर पड़ा। आर्थिक स्थिति खराब होने पर रंगीनमिजाज पति को पत्नी ने सहारा दिया।सच्चाई जानने के बाद पत्नी ने युवतियों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की। महिला पुलिस ने एक युवती को सुरेंद्र नगर से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी युवती ने भी थाने में सरेंडर कर दिया। युवतियों से पुलिस ने ढाई लाख की रकम भी जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने और भी कई खुलासे होने की संभावना व्यक्त की है। युवतियों के मोबाइल और डाटा सेविंग डिवाइस भी जब्त की गई है। जांच में हनीट्रैप मामले में कई राज खुल सकते हैं।
MP Morning News: सीएम डॉ मोहन, केंद्रीय मंत्री शिवराज झारखंड में करेंगे प्रचार, PCC चीफ बुधनी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m