शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई। हादसा इतना भायनक था कि दोनों छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक पर पीछे बैठा एक युवक 20 फीट दूर जा गिरा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल स्टूडेंट रोमिल और उसका दोस्त समर्थ रात को होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। रोमिल स्पोर्ट्स बाइक चला रहा था और समर्थ पीछे बैठा हुआ था। दोनों छात्र बाइक से तेज रफ्तार से जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर पीछे बैठा समर्थ 20 फीट दूर जा गिरा।
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार वाहन पलटा, महिलाएं समेत करीब 12 लोग घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे सभी
हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने डायल 100 को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस दर्दनाक हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर: बस ने बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m