➡️ फरार आदतन बदमाश को कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला
राजनंदगांव । शहर के अटल आवास बैगापारा लखोली के रहने वाले महज 20 साल के आदतन बदमाश मोनू बांसफोड़ ने अपने ही मोहल्ले के मां बेटे को धारदार हथियार से हमला करके लहू लुहान कर दिया घटना कारित करके फरार हुए बदमाश को कोतवाली थाना पुलिस ने खोज निकाला है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत की कार्यवाही जारी है। घटना के बाद से लोगों में यह चर्चा है। कि पुलिस आदतन बदमाश के खिलाफ ऐसी कोई कड़ी कार्यवाही करे। जिससे या तो वह सुधर जाए या फिर उसे इलाका छोड़ना पड़े पुलिस ऐसा नहीं करती है। तो लखोली इलाके में इस बदमाश का खौफ बना रहेगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 अक्टूबर को प्रार्थीया श्रीमति मंजू साहू पति रामचंद्र साहू उम्र 30 साल निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली थाना कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 19 अगस्त के 16ः30 बजे अपने घर के पास सुमन श्रीवास व अन्य महिलाओ के साथ आपस मे बातचीत कर रहे थे। इसका मझला लडका राजेश कुमार साहू बजरंग बली मंदिर के पास रोड किनारे अपने दोस्तो के साथ खडा था। उसी समय मोहल्ले का मोनू बांसफोड़ अपने साथी राजा बांसफोड के साथ मोटर सायकल चलाते इसके पुत्र के सामने आया। पुत्र द्वारा मोटर सायकल ठीक से क्यों नहीं चलाते हो कहने से उसे मां बहन की गंदी गंदी गालींया देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब प्रार्थीया बीच बचाव करने आयी तो इसी से भी मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे तलवार से इसके पीछे कमर के नीचे मारा जिससे इसे चोंटे आयी। तथा इसके पुत्र को भी सीने में किसी धारदार वस्तु से चोटे आना बतायी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 507/24 धारा 296,351(2),115(2)118(1)3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि आज 21 अक्टूबर को आरोपी मोनू बासफोड़ पिता गणेश बासफोड़ उम्र 20 वर्ष साकिन बैगापारा अटल आवास लखोली थाना कोतवाली को पता तलाश कर पकडा गया। जिसके कब्जे से एक नग लोहे की धारदार तलवार जप्त कर, प्रकरण मे धारा 25,27 आम्र्स एक्ट समाहित कर मामला अजमानतीय होने से आज 21 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल वारण्ट जारी होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। प्रकरण मे एक आरोपी राजा बांसफोड अभी भी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपी आदतन अपराधी है इसके खिलाफ पूर्व मे अप0क्र0 699/21 धारा 294,323,506,34 भादवि0, अप0क्र0 894/22 धारा 294,323,506,34 भादवि0, अप0क्र0 594/23 धारा 3(2) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022, अप0क्र0 230/24 धारा 294,323,506,325 भादवि0, अप0क्र0 270/24 धारा 25, 25 आम्र्स एक्ट, अप0क्र0 433/24 धारा 296,115(2),351(2)3(5) बीएनएस कायम किया गया है, आरोपी मोनू बांसफोड घटना बाद फरार था। जिसे पतासाजी कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किये है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली प्र0आर0 संदीप चैहान, शंभूनाथ द्विवेदी, अरूण कौमार्य, आरक्षक रामखिलावन, रामनाथ चंदेल, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
The post राजनंदगांव : मां – बेटे पर धारदार हथियार से हमला appeared first on .