राजनांदगांव जिले के आबकारी वृत्त डोंगरगांव की टीम ने ग्राम मरकाकसा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 30 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई, साथ ही 250 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण में उपयोग की जाने वाली पाइप, झुकनी जैसी सामग्री भी बरामद की गई। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59 क के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षक मिलाप मांडवी, आबकारी स्टाफ किशोरी कुर्राम, दीपक सिंहा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
The post राजनांदगांव: अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई appeared first on .