उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन के संबंध में दी विस्तृत जानकारी
स्वीप कार्यशाला में एनवीएसपी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन सुविधाओं के संबंध में दी गई जानकारी
राजनांदगांव 15.09.2022।। दिनांक 14. 09. 2022 को महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी एवं कैंपस एंबेसडर की कार्यशाला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में जिला राजनांदगॉव, जिला के.सी.जी., जिला एम.एम.सी. के 23 नोडल अधिकारी एवं 32 कैंपस एंबेसडर की उपस्थिति रही । इस कार्यशाला का आयोजन जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगॉव एवं कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजनांदगॉव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगॉव खेमलाल वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह, इलेक्शन सुपरवाईजर हरीश भाटिया, एपीसी समग्र शिक्षा पी.आर.झाड़े, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक प्रोग्रामर, कार्यालय सहायक शेख आदिब कुैरशी, मनोज चौबे सहित विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्याक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम जिला परियोजना अधिकारी, साक्षरता एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह के द्वारा स्वीप कार्यक्रम ( सिस्टमैटिक वोटर्स एडुकेशन एण्ड इलेक्टोरेल पार्टिसिपेशन ) के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदाताओं को सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा के साथ-साथ उनकी निर्वाचन प्रक्रिया में शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु और मतदान के प्रति जागरुक करने का कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रियाओं के संबंध में आवश्यक शिक्षा प्रदान कर हर समूह के मतदाताओं हेतु कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी वर्ग के मतदाताओं जिनमें युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एवं थर्ड जेंडर को निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी एवं प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किए जाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उनके द्वारा 18 वर्ष एवं अधिक आयु के नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में भी जानकारी दी गई।
तत्पश्चात भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक प्रोग्रामर, निर्वाचन शाखा राजनांदगॉव ने आनलाईन प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एन.व्ही.एस.पी. पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन में आयोग द्वारा मतदातााओं के लिये दी जा रही ऑनलाईन सुविधाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची फार्म-6 में नाम कैसे जोड़े और इपिक कार्ड कैसे प्राप्त करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगॉव खेमलाल वर्मा ने स्वीप कार्यक्रम के जिला अंतर्गत संचालन एवं क्रियान्वयन के विषय पर प्रकाश डाला और मुख्य रूप से महाविद्यालय कैंपस एवं महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये ग्रामों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन संबंधी, महाविद्यालय स्तर पर आधार सीडिंग एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से एवं एन.वी.एस.पी. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित करने संबंधी, विशेष शिविर के माध्यम से आधार सीडिंग एवं नए मतदाताओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु शिविर आयोजन संबंधी, स्वीप क्लब गठन संबंधी, महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार संबंधी, आवश्यकता वाले मतदाताओं जैंसे महिलाओं ,तृतीय लिंग, बुजुर्ग, दिव्यांग जनों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने संबंधी, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान संचालन संबंधी विविध विषयों पर आवश्यक निर्देश एवं जानकारी दी। उन्होंने सभा में उपस्थित नोडल अधिकारियों, कैंपस एंबेसडर्स एवं उत्प्रेरकों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी एक अच्छे स्वीप जागरूकता उत्प्रेरक के रूप में बेहतर कार्य करेंगे एवं नये मतदाताओं को जागरूक करने का दायित्व बखूबी निभायेंगे। इस कार्यशाला के अंत में जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी महाविद्यालय के प्रोफेशन अधिकारी स्विफ्ट एवं केंपस एम्बेसडर को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।
The post राजनांदगांव : कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारियों एवं कैंपस एंबेसडर्स की कार्यशाला संपन्न appeared first on कडुवाघुंट.