Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : क्वीज प्रतियोगिता संपन्न

राजनांदगांव I इंटैक (भारतीय सांस्कृतिक निधि) द्वारा आज गायत्री पब्लिक स्कूल के हॉल में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त क्वीज प्रतियोगिता में शहर के १० स्कूलों के लगभग १०६ विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कक्षा ७ वीं से कक्षा ११वीं तक के विद्यार्थी  सम्मिलित हुए। जो महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेण्ड्री स्कूल, ठाकुर प्यारेलाल हायर सेकेण्ड्री स्कूल, आत्मानंद हायर सेकेण्ड्री स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गायत्री इंग्लिश मिडियम स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल, रॉयल किड्स कॉनवेन्ट, वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल, गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थी लिखित क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया। क्वीज प्रतियोगिता में २० प्रश्न राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर व इंटैक से संबंधित थे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेसलियन हिन्दी मीडियम हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल के कुमारी प्रकृति यादव एवं भावना साहू कक्षा ७ वीं के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया गया। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गायत्री विद्यापीठ के गौरी पटेल एवं गरिमा वर्मा कक्षा १० वीं एवं हिमांशी सोनकर एवं चेतन्य नाग कक्षा १० वीं को प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान रॉयल किड्स कॉनवेन्ट की  प्रणव खण्डेंलवाल एवं विशेर राय कक्षा ८ वीं ने प्राप्त किया। इसके पश्चात प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के बीच ओरल प्रश्नोत्तरी भी संपन्न हुई। बाकी विद्यार्थियों में ने भी प्रश्न पत्र अच्छे से हल किए लेकिन १-२ नंबर से ही स्थान पाने से चुक गए इंटैक राजनांदगांव अध्याय के कन्वीनर  डॉ. आनंद वर्गिस ने बताया कि, सभी विद्यार्थियों ने जोश के साथ क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिया सभी शालाओं के शिक्षकों जिन्होने विद्यार्थियों को क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गायत्री पब्लिक स्कूल में लेकर आए उनकों बधाई दी गयी,ला. दिलीप खण्डेलवाल व योगेश गुप्ता ने उपरोक्त क्वीज प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षों  में संचालित किया गया साथ ही विशेष सहयोग लायन्स क्लब ऑफ नांदगांव  का भी रहा  जिनके सहयोग से १०० विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्वीज प्रतियोगिता पेपर जाँचने में उपस्थित विभिन्न शालाओं की मैंडम ने सहयोग प्रदान किया। उक्त क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम आये दोनों विद्याथर््िायों को ५ नंवम्बर को रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तरीय में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले शालाओं के विद्यार्थियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा उक्त विद्याथर््िायों को इंटैक भारतीय सांस्कृतिक निधि राजनांदगांव चैप्टर की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। उक्त जानकारी इंटैक के पी.आर.ओ. योगेश गुप्ता एक प्रेस विज्ञप्ति में जारी किया गया।

The post राजनांदगांव : क्वीज प्रतियोगिता संपन्न appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=171684