Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : ग्राम नादिया में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन

– ग्रामीणजनों को पशुपालन के लिए किया गया प्रोत्साहित
– पशुपालन के उन्नत तकनीक की दी गई जानकारी

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड छुरिया के ग्राम नादिया में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया। उप संचालक डॉ. यूएस श्रीवास्तव के निर्देशन तथा डॉ. अशोक जैन के प्रयास से पशु मेला का सफल आयोजन किया गया। एक दिवसीय पशु मेला कार्यक्रम में ग्राम नादिया एवं छुरिया विकासखण्ड के पशुपालकों  ने हिस्सा लिया। सभी पशुपालक अपने अपने पशुओं को पशु प्रदर्शनी एवं मेला में लेकर आए थे। पशु मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती क्रांति भंडारी, जनपद सदस्य श्री ओमप्रकाश मंडावी एवं श्री देवेन्द्र पन्द्रे, ग्राम सरपंच श्री सुरेश रावटे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पशुपालन केा बढ़ावा देने एवं कृत्रिम गर्भाधान व उसके के बारे में बताया।
पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. उमाशंकर श्रीवास्तव एवं जिला के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. रजनीश अग्रवाल, डॉ. नील कुमार साहू, डॉ. विकास मेश्राम डॉ. देवेन्द्र देवांगन, डॉ. उपासना चंद्राकर साथ ही राजनांदगांव जिले के  पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री उत्तम कुमार फन्दीयाल भी उपस्थित थे । पशु मेला पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक जैन, प्रभारी पशु चिकित्सालय गैंदाटोला ने बताया कि पशु मेला पशु प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है। ग्रामीणजनों  में पशुओं को पालने में रूचि जाग्रत करने व उनमें जागरूकता लाने तथा नवीन तकनीकों का उपयोग कर पशुपालन को बढ़ावा देना है। जिला पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रजनीश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न मादा वत्सों के पालन हेतु शासन द्वारा 14 हजार रूपए वत्स पालन योजनांतर्गत प्रदाय दी जाती है। समय-समय पर विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण शासन द्वारा नि:शुल्क किया जाता है। उन्नत बैल हेतु समयावधि में बधियाकरण, पूर्णरूपेण कृत्रिम गर्भाधान तकनीक अपनाने हेतु शत-प्रतिशत बधियाकरण पशुपालकों कराना होगा। शासन की महत्वपूर्ण योजना इनाफटैग क्यों आवश्यक है, के संबंध में भी ग्रामीण पशुपालकों को इंसानों के आधार कार्ड का उदाहरण देकर समझाया व इनाफटैग का महत्व बताया गया। आगामी समय में शासन की महत्वपूर्ण योजना मादा वत्स- संतति कृत्रिम गर्भाधान से कैसे उत्पन्न होंगे योजना के विषय में ग्रामीण पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी गई। उनेंने कहा कि शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर भारतीय नस्ल गिर, साहीवाल आदि नस्ल की मादा संतति प्राप्त कर ज्यादा दूध विक्रय कर पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर कर सकते हैं।
पशु प्रदर्शनी में लाये विभिन्न प्रकार के पशुओं को उनके समूह में अच्छे व उत्कृष्ट पशुओं का चयन जिला पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रजनीश अग्रवाल एवं डॉ. उपासना चंद्राकर द्वारा किया गया। पशुपालकों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवम सांत्वना पुरूस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। गौ-पालन प्रदर्शनी में प्रथम , द्वितीय,  तृतीय श्री चुम्मन पटेल, श्री प्रेमलाल पटेल, श्री मोहन लाल पटेल तथा बैल पालन प्रदर्शनी में श्री मनराखन पटेल, श्री संतोष रामसाय पटेल भैंस पालन प्रदर्शनी में श्री कपूर गजभिये, श्री गणेश कुमार पटेल, श्री हजारी पटेल एवं संकर वत्स प्रदर्शनी में श्री दिलेश्वर पटेल, श्री धर्मराज हल्बा, श्री शत्रुहन पटेल एवं अन्य समूह में इसी प्रकार पुरस्कृत सम्मानित किया गया। अतिथि में डॉ. रजनीश अग्रवाल एवं श्री उत्तम कुमार फन्दीयाल द्वारा श्री रेखराम पटेल, श्री जयचंद साहू  प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ठ कार्य हेतु नकद राशि 500-500 रूपए से पुरस्कृत कर किया गया। साथ ही छुरिया विकासखण्ड के सभी निजी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री रेखराम पटेल, श्री विक्रम दास साहू, श्री हरिश्चन्द साहू, श्री जयचंद साहू, श्री मुकेस्वर यादव, श्री गोपाल राणा, श्री मदन साहू, श्री विनोद लौतरे, श्री नरेन्द्र जमुरिया, श्री उत्तम चंद्रवंशी को सम्मानित किया गया। एक दिवसीय पशु मेला कार्यक्रम में ग्राम नादिया के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

The post राजनांदगांव : ग्राम नादिया में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=79437