राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम जंगलेसर में नवयुवक रामलीला मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नवयुवक रामलीला मंडली द्वारा रामलीला की शानदार प्रस्तुति की गई। ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीणों ने बहुत अधिक संख्या में आकर रामलीला एवं रावण दहन का लाभ उठाया। रावण का पुतला दहन किया गया। दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, अंधकार पर प्रकाश की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। यह पर्व हमें अपने अहंकार तथा बुराई को समाप्त कर अच्छाई तथा सत्य की राह पर चलने की सीख देता है जब तक हमारे समाज ,आसपास तथा स्वयं में जो बुराई है वह समाप्त नहीं होगी तब तक हम और हमारा समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसलिए समाज में अहंकार ,बुराई और असत्य के प्रतीक रावण का नाश जरूरी है तभी हम आगे बढ़ पाएंगे।
The post राजनांदगांव : जंगलेसर में दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया appeared first on कडुवाघुंट.