धारा-147,148,149,302,120बी भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट
थाना बसंतपुर के नंदई मे दिनांक 31.08.22 को हुये दोहरे हत्याकांड के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
अब तक घटना के 11 आरोपी व 01 अपचारी बालक गिरफ्तार किया गया है
राजनांदगांव – दिनांक 31.08.2022 के सुबह 05ः45 बजे आरोपीगण 1- मोहन यादव, 2- छगन उर्फ बिल्लू साहू 3- सोहेल खान उर्फ सोनू 4- दुर्गेश नेताम पिता रामलाल नेताम 5- ओमप्रकाश सिन्हा उर्फ राजा 6- रूपेश नेताम 7- कुशल साहू उर्फ भैरा उर्फ आर्यन 8- सुनील यादव 9- प्रशांत उर्फ गोलू पवार 10. अमित ठाकुर 11. पुलकित केमे व अन्य लोग द्वारा सामान्य झगड़ा विवाद का बदला लेने के नियत से योजना बनाकर मृतक गौरी नगर के विकास उर्फ कान्हा सारथी और नंदई के जितेन्द्र यादव की हत्या तलवार, चाकू व डंडा मारकर किये थे, जिसमें से 09 आरोपी व 01 विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 01.09.2022 को क्रमशः गिरफ्तार कर व सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था तथा घटना के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा, सउनि महेन्द्र यादव, प्र0आर0 आशीष वर्मा, जयहिन्द चौबे, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत, देवेन्द्र पाल, कमल यादव, नरेन्द्र रजक द्वारा सतत् प्रयास करके आरोपियों के छुपने के प्रत्येक संभावित स्थान, उनके रिस्तेदार व साथियों के पास जाकर पतासाजी किया जा रहा था, जो कि अमित ठाकुर पाताल भैरवी मंदिर तरफ छिपा था एवं पुलकित केमे कैलाश नगर तरफ आकर घूम रहा है, की सूचना पर जाकर पकडे़ एवं पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिये जिसमें उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त क्रमशः अमित ठाकुर से डंडा व पुलकित केमे से चाकू जप्त किया गया एवं आज दिनांक 03.09.2022 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश की जाती है।
नाम आरोपी – 01. अमित ठाकुर पिता राधेश्याम ठाकुर जाति गोड़ उम्र 25 साल साकिन दाउबाड़ा
के पास नंदई थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव
02. पुलकित केमे पिता विजय केमे उम्र 23 साल निवासी रामनगर कैलाश नगर
बिजली ऑफिस के पीछे थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
The post राजनांदगांव : नंदई मे हुये दोहरे हत्याकांड के दो फरार आरोपी गिरफ्तार appeared first on कडुवाघुंट.