राजनांदगांव: थाना लालबाग पुलिस ने 29/10/2024 को ग्राम पेण्ड्री तालाब के पास 52 पत्ती तास पर जुआ खेलते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर रुपये पैसों की बाजी पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर चार आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में चुन्नी लाल खरे (32), धनजय ठाकुर (34), नीलकंठ साहू (20) और लाकेश ठाकुर (27) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1950 रुपये (650 रुपये व्यक्तिगत रूप से और 1300 रुपये फड़ से) जब्त किए। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जुर्म जमानतीय होने के कारण मौके पर ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस घटना में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
The post राजनांदगांव : पेण्ड्री तालाब के पास जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार …. appeared first on .