Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : मार्शल आर्ट अकादमी में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा सम्पन्न

-कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को बेल्ट एवं प्रमाणपत्र वितरित

राजनांदगांव I स्थानीय राजनांदगांव मार्शल आर्ट अकादमी कस्तूरबा महिला मंडल स्कूल मे
शीकोकाई शितोरियू कराते इंडिया के प्रमुख प्रशिक्षक हांशी भारत शर्मा के
मार्गदर्शन मे रेंशी मुरली सिंह भारद्वाज द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा
लिया गया, जिसमे शहर के गायत्री विद्या पीठ, नीरज पब्लिक स्कूल, नीरज
बाजपाई स्कूल, व्हाईडनर मेमोरियल स्कूल, बॉडीटेक जिम एवं अन्य स्कूल के
छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उक्त परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी खिलाड़ियों को
छत्तीसगढ़ शिकोकाई शितोरियू कराते के प्रमुख प्रशिक्षक एवं राजनांदगांव
जिला कराते संघ के सचिव रेंशी मुरली सिंह भारद्वाज द्वारा बेल्ट एवं
प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी खिलाड़ियों को
अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी गुंडाधूर अवार्ड प्राप्त सेंशाई अंबर सिंह,
संस्था के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक ईषभ सिंह, दुर्गेश साहू एवं तरूण
साहू राजनांदगांव मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त अभिभावकों सहित जिला कराते
संघ के सदस्यगण कमल पूजन, सतीश पद्म, दुर्गेश त्रिवेदी एवं साथी
खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
हैं। परीक्षा में 4 छात्र छात्राओं ने ब्लैक बेल्ट (फर्स्ट डॉन) की
परीक्षा उत्तीर्ण की, जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण किया उनका
नाम इस प्रकार  है –

This image has an empty alt attribute; its file name is dka-2-1024x459.jpeg

ब्लैक बेल्ट (फर्स्ट डॉन) – पूर्वील साहू ,नेहा साहू, लोकिता साहू , कबीर साहू,
ब्राउन बेल्ट – हिमांशु झा ( फर्स्ट ब्राउन) , अवनी खंडेलवाल ( सेकेन्ड
ब्राउन) , गुंजन वैष्णव ( थर्ड ब्राउन) , नितिशा निप्पणे ( थर्ड ब्राउन)
, अन्वी मेहता (थर्ड ब्राउन)
ग्रीन बेल्ट- मानविक सेठिया ( जूनियर सीनियर ग्रीन), अनपूर्णा साहू (
जूनियर सीनियर ग्रीन) , गीत विजय मोटवानी ( सीनियर ग्रीन) , ख्याति साहू
( सीनियर ग्रीन), वंश शाह ( जूनियर ग्रीन) , आदिया साहू ( जूनियर ग्रीन )
नीरोशा वर्मा (जूनियर ग्रीन ), वरुण खंडेलवाल ( जूनियर ग्रीन), हर्षिल
कुमार (जूनियर ग्रीन)
ऑरेंज बेल्ट-  रिधांश चावड़ा ( जूनियर सीनियर ऑरेंज), श्रेष्ठ मिश्रा (
जूनियर सीनियर ऑरेंज), ईश्वर साहू ( जूनियर सीनियर ऑरेंज) , छविकांत
मिश्रा ( जूनियर सीनियर ऑरेंज) , विनय साहू ( सीनियर ऑरेंज), अर्श सुखीजा
( जूनियर ऑरेंज) , आर्यन कोच्चर ( जूनियर ऑरेंज) , नीतियम शर्मा ( जूनियर
) , हर्षदीप सिंह ( जूनियर ऑरेंज), शौर्या कटरे ( जूनियर ऑरेंज),
चित्राक्षा मांडवी ( जूनियर ऑरेंज), वर्णिका साहू ( जूनियर ऑरेंज),
रुद्रांश साहू ( जूनियर ऑरेंज)
येलो बेल्ट – नोवेश निनावे ( जूनियर सीनियर यैलो ), विधि सिन्हा ( जूनियर
सीनियर यैलो) मुस्कान साहू ( जूनियर सीनियर यैलो) , फाल्गुनी सिन्हा (
जूनियर सीनियर यैलो) , झलक साहू ( सीनियर यैलो ) पलक साहू ( सीनियर यैलो)
, लोकेश यादव ( सीनियर यैलो) , अभ्युदय गुप्ता( जूनियर यैलो ) , मान्या
साहू ( जूनियर यैलो), कबीर सोनकर ( जूनियर यैलो), अनंत खंडेलवाल ( जूनियर
यैलो), कृष्ण शर्मा ( जूनियर यैलो) , प्राची गड़ेपायले ( जूनियर यैलो) ,
पाखी गड़ेपायले ( जूनियर यैलो) , अनंत तिवारी ( जूनियर यैलो) , अपेक्षा
तिवारी ( जूनियर यैलो) , सनाया मंडावी ( जूनियर यैलो ) , परिधि सहारे (
जूनियर यैलो) , प्रकृति साओ ( जूनियर यैलो) , आरव कोसरिया ( जूनियर यैलो)
, सत्याकि दुबे ( जूनियर यैलो)

The post राजनांदगांव : मार्शल आर्ट अकादमी में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा सम्पन्न appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=173075