डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बनबोड़ का मामला
राजनांदगांव. दीपावली त्योहार के साथ ही कई क्षेत्रों में जुए फड़ लगाकर ताश की पत्ती में हार-जीत का दांव खेलने की लगातार शिकायत सामने आ रही है। डोंगरगढ़ व मोहारा पुलिस ने रेड कार्रवाई कर ग्राम बनबोड़ के जंगल जाने वाले रास्ते में मोमबत्ती की रोशनी में ताश की पत्ती में जुआ खेल रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम, ताश की पत्ती व अन्य सामान बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बनबोड़ से जंगल जाने के आम रास्ता के पास मोमबत्ती की रोशनी में कुछ व्यक्ति रुपए, पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम बनाकर मौके पर पहुंची व रेड कार्रवाई की।
रेड कार्यवाही दौरान मौके से 52 पत्ती ताश, नीला रंग का दरी, नगदी रकम- 3020/-रू0 एवं 03 मोबाईल, 02 नग कार व 05 नग दोपहिया वाहन जुमला किमती- 1488020/-रू को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रति0 अधि0 2022 की धारा- 3 एवं 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
आरोपी 01. चिरौजी पिता देवादास उम्र- 35 साल, निवासी नयापारा अछोली थाना डोंगरगढ़, 02. देवा लहरे पिता सुखीराम लहरे उम्र- 32 साल निवासी बेलगांव थाना डोंगरगढ़, 03. विकास कोसरे पिता प्रकाश कोसरे उम्र- 27 साल साकिन अजुनी थाना डोंगरगांव, 04. मेवाराम बंजारे पिता शंकर लाल उम्र- 32 साल साकिन ग्राम बेलगांव थाना डोंगरगढ़, 05. तारिक खान पिता आमीन खान उम्र- 23 साल साकिन ग्राम खपरी थाना ठेलकाडी जिला के0सी0जी0, 06. धमेन्द्र यादव पिता डोमार यादव उम्र- 23 साल साकिन मोतीपुर ओ0पी0 चिखली जिला राजनंादगांव को पकड़े एवं अन्य आरोपी अंधेरे एवं जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गये।
The post राजनांदगांव: मोमबत्ती की रोशनी में चल रहा था 52 परी का खेल, पुलिस ने दी दबिश , छह आरोपी गिरफ्तार appeared first on .